ग्राहकों के लिए भेजा सामान वाहन चालक ने किया चोरी, Amazon ने दर्ज कराई FIR
punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 05:44 PM (IST)

नोएडा: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन ने ग्राहकों ले लिए भेजा सामान चोरी करने के मामले में नोएडा के एक ट्रांसपोर्टर के चालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि अमेजॉन के अधिकारी शशांक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सेक्टर आठ स्थित एक ट्रांसपोर्टर के वाहन चालक विजेंद्र कुमार ने उनके द्वारा ग्राहकों के लिए भेजे गए कीमती फोन समेत कई सामान चोरी कर लिए, जिनकी कीमत करीब 2,81,000 रुपए है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वह जांच कर रही है।