अलीगढ़:JNU की पूर्व उपाध्यक्ष ने जिला प्रशासन की गुंडा एक्ट कार्रवाई पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 11:19 AM (IST)

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डक पॉइंट और बाबे सैयद गेट पर छात्र-छात्राओं का CAA-NRC के विरोध में लगातार प्रदर्शन चल रहा है। जिसके लिए बाबे सैयद गेट की दीवार और डक पॉइंट के पास वॉल ऑफ डेमोक्रेसी के नाम से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। जसमें जेएनयू की पूर्व उपाध्यक्ष सारिका चौधरी ने प्रतिभाग किया है। 

इस मौके पर सारिका चौधरी ने कहा कि सीएए और एनआरसी के विरोध में जेएनयू, जामिया मिलिया और एएमयू एक साथ विरोध में खड़े हुए हैं। अलीगढ़ जिला प्रशासन द्वारा एएमयू के छात्रों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। 

पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि सीएए-एनआरसी के विरोध में शहर शहर जाकर शिक्षण संस्थानों में संपर्क किया जा रहा है। वहीं एएमयू इंतजामियां द्वारा वीसी लॉज और प्रशासनिक कार्यालय से 100-100 मीटर के दायरे में हाई कोर्ट का हवाला देते हुए धरना प्रदर्शन करने से रोकने पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए हैं। सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन कार्य  कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static