मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, बाबा गोरखनाथ की याचिका को अदालत से मिली मंजूरी
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 06:02 PM (IST)
अयोध्या: उत्तर प्रदेश में 9 विधनासभा सीटों पर उपचुनाव पर नतीजे आ गए है। समाजवादी पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली है जबकि भाजपा गठबंधन को सात सीटों पर जीत मिली है। लेकिन सबसे ज्यादा में चर्चा में रही अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा नेता बाबा गोरखनाथ की याचिका के कारण इस सीट पर चुनाव नहीं हो पाया था। लेकिन लखनऊ हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले भाजपा नेता बाबा गोरखनाथ की आपील पर कोर्ट ने याचिका वापसी की मंजूदी दे दी है। इस सीट पर अब चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है।
हालांकि विधानसभा की किसी भी सीट को छह महीने के लिए ही रिक्त रखा जा सकता है। ऐसे में माना जा सकता है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह या फिर जनवरी के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग चुनाव करा सकता है। फिलहाल अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद के जून में सांसद बनने के बाद से यह सीट रिक्त है।
ये भी पढ़ें:- UP by-election 2024: क्या 2027 में यूपी में भाजपा की राह होगी आसान? उपचुनाव के नतीजों पर विश्लेषण
UP by-election 2024: उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनाव ने 2027 के लिए एक नया राजनीतिक समीकरण पैदा किया है। लोकसभा चुनाव में सपा ने 9 विधानसभा सीटों में से 7 पर बढ़त बनाई थी, लेकिन 5 महीने बाद हुए उपचुनाव में पूरी तस्वीर बदल गई। भाजपा ने 9 में से 7 सीटें जीत ली, जबकि सपा सिर्फ 2 सीटों पर सफल रही। सवाल उठ रहे हैं कि क्या योगी की रणनीति, सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल, और अन्य राजनीतिक बदलावों ने इन नतीजों को प्रभावित किया है।