प्रेमी के परिजनों ने दी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, आहत युवती ने फंदे पर लटककर दी जान
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 03:54 PM (IST)

मिर्जापुरः जिले के गांव जरीनपुर निवासी रविंद्र उर्फ अरविंद कुमार वर्मा की 25 वर्षीय पुत्री ज्योति ने प्रेमी के साथ शादी नहीं होने तथा प्रेमी के परिजनों के दहेज मांगने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने से आहत होकर अपने घर में ही फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मंगेतर सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
क्या है पूरा मामला
मृतका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री ज्योति अपने प्रेमी फरुखाबाद जिले के थाना जहानगंज अंतर्गत गांव कुंदन गनेशपुर निवासी जगदीश के पुत्र मोहित के साथ चली गयी थी। उसने मोहित के विरुद्ध मिर्ज़ापुर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। उसकी पुत्री ज्योति ने मोहित के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। जानकारी होने पर उसने लड़के पक्ष की सहमति से लोकलाज के कारण ज्योति की शादी मोहित के साथ तय कर दी। शादी की तिथि भी नौ मई तय हो गयी। इसी बीच मोहित और उसके परिजन दहेज में एक लाख की नगदी और दहेज का पूरा सामान दिए जाने की मांग करने लगे।
फांसी पर लटककर दी जान
आरोप है कि उसकी पुत्री के साथ मोहित के अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मोहित के परिजन नौ मई को बारात लेकर नहीं आए। बारात न आने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने से आहत होकर युवती ने अपने घर में ही फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।