पत्नी का था अबैध संबंध; बेवफाई से टूट गया पति, 4 बच्चों संग यमुना में लगाई छलांग; वीडियो में बताया अपना दर्द
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 05:05 PM (IST)

शामली: यूपी के शामली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक मजदूर अपनी पत्नी की बेवफाई को सहन न कर पाया और अपने चार बच्चों समेत उसने यमुना नदी में छलांग लगा दी। सुसाइड से पहले उसने मोबाइल से वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजी। जिसमें उसने अपने आत्महत्या करने का आरोप अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर लगाया है। बहन को वीडियो भेजने के बाद उसने बच्चों संग नदी में छलांग लगा दी। जानकारी होने पर पुलिस पहुंची और उनके शवों की तलाश करवा रही है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला शामली जनपद के कैराना का है। यहां पर मोहल्ला खेल कला निवासी मजदूर सलमान (38) ने अपनी बेटी महक(12), शिफा(5), बेटे आयान(3) और आठ माह की बेटी इनायशा के साथ शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे यमुना में छलांग लगा दी। दरअसल, उसकी पत्नी का एक युवक के साथ अफेयर था। उसने पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर ये कदम उठाया है। यमुना में कूदने से पहले मजदूर ने अपने बच्चों के साथ रोते हुए वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेज दी, जिसमें आत्महत्या के लिए पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया।
जानिए वीडियो में क्या कहा?
वीडियो में सलमान कह रहा है कि महक बेटा हम सारे के सारे मर जाएंगे, हमारी मौत के लिए जिम्मेदार कौन है बेेटा तेरी अम्मी है बेटा, शाबिर, हारुन, इंतजार, इश्तकार, अंजुम, इन्होंने सात दिन से हमारी जिंदगी खराब कर रखी है, हमारी मौत के जिम्मेदार ये लोग होंगे। इन्होंने हमारी जिंदगी खराब कर दी है। वहीं, एक दूसरे वीडियो में उसने कहा कि मुझे मौत का फैसला यूं लेना पड़ा इस औरत ने सात माह से मेरी जिंदगी तबाह कर रखी है। न किसी सरकार से उम्मीद है न ही किसी से। मगर मैं कुछ नहीं कर सकता। आगे के लिए कोई ऐसा नहीं करे, इसलिए मैंने पांच जिंदगी खतरे में डाली है, इस औरत ने दिन रात का जीना हराम कर रखा है इसलिए यह हरकत की है। इस वीडियो के बाद बहन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और पांचों के शवों की तलाश करवा रही है।