UP में IPS पति-पत्नी ने मांगी VRS, पुलिस सेवा छोड़ने की बताई ये खास वजह, फैसले से महकमे में चर्चा तेज
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 02:29 PM (IST)

लखनऊ : यूपी पुलिस सेवा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पहली बार आईपीएस दंपत्ति ने एक साथ वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) की मांग की है। राज्य के दो वरिष्ठ आईपीएस अफसर डीआईजी रेलवे लखनऊ सुधा सिंह और उनके पति दिनेश सिंह ने गृह विभाग को अपना आवेदन भेजा है। गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि दोनों अफसरों की VRS अर्जी सरकार को प्राप्त हो गई है और प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। आईपीएस दंपत्ति के इस फैसले ने पुलिस महकमे में चर्चा तेज कर दी है। बता दें कि दोनों 2011 बैच के ऑफिसर हैं।
एक साल से मेडिकल लीव पर थे दिनेश सिंह
मिली जानकारी के मुताबिक, दिनेश सिंह पिछले एक साल से मेडिकल लीव पर हैं। वह ड्यूटी जॉइन नहीं कर पा रहे थे। दोनों ने अपने आवेदन में व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है। सूत्रों के अनुसार, माना जा रहा है कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से पूरी तरह आराम करने के लिए वीआरएस का फैसला लिया है। दोनो अधिकारियों के वीआरएस आवेदन पर अब शासन स्तर पर विचार किया जाएगा।
बीमार पति की देखभाल के लिए सुधा सिंह ने लिया ये फैसला
आपको बता दें कि दिनेश सिंह पहले अमेठी और बिजनौर के एसपी रह चुके हैं। एसपी बिजनौर रहते हुए अचानक उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। इसी के चलते वह पिछले एक साल से मेडिकल लीव पर हैं। बीमार पति की देखभाल के लिए सुधा सिंह ने भी नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया है। दोनों अब झांसी में रहेंगे।