प्रेमी के साथ अश्लील हरकत करते हुए पकड़ी गई शादीशुदा प्रेमिका, लोगों ने की जमकर पिटाई; पति को न बताने की लगाई गुहार
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 10:43 AM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक प्रेमी युगल को गांव के लोगों ने चोर समझकर जमकर पिटाई की। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के भिदिउरा गांव में ग्रामीणों ने चोर के शक मे प्रेमी प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस बड़ी मुश्किल से भीड़ से बचा कर दोनों को थाने लें गई। थाने पहुंचे प्रेमी अपने परिजनों को देख प्रेमिका को पहचानने से इंकार करने लगा। प्रेमिका ने विरोध किया तो परिजनों के सामने गिड़गिड़ाने लगा।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह नवाबगंज का रहने वाला एक युवक अलोपी बाग की रहने वाली प्रेमिका को स्कूटी से लेकर हाईवे से आया और भिदिउरा गांव के सामने हाईवे के बगल सूनसान स्थान देखकर दोनों अश्लील हरकत करने लगे। लोगों को देखकर दोनों भागने लगे तो लोगों ने चोर चोर करके शोर मचाना शुरू कर दिया। भिदिउरा सहित आसपास के सैकड़ो लोगों की भीड़ ने दोनों को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दिया।
पांच महीने से दोनों में चल रहा था प्रेम संबंध
आक्रोशित भीड़ दोनों को मार डालने पर उतारू थे। लेकिन घटना की सूचना पाकर मौक़े पर पहुंचे फ़ोर्स के साथ दरोगा अंकित यादव ने किसी तरह भीड़ से दोनों को बचा कर थाने लें गए। पुलिस पूछताछ मे दोनों ने बताया की करीब चार पांच माह से हम दोनों मे संबंध हैं कई बार हम लोग स्कूटी से घूमने इधर आये है। प्रेमी के पिटाई के दौरान युवकों ने उसका मोबाइल, पर्स सब छीन लिया था। पुलिस ने घटना की जानकारी प्रेमी के परिजनों को दिया। घटना की जानकारी पाकर नवाबगंज से प्रेमी के परिजन आ गए। परिजनों को देखकर प्रेमी प्रेमिका को पहचानने से इंकार करने लगा।
प्रेमिका ने लगाई पति से न बताने की गुहार
पुलिस और परिजनों के सामने प्रेमिका ने बताया की करीब हम दोनों के बीच चार पांच माह से संबंध है। बाद मे प्रेमी परिजनों और पुलिस से माफी माँगने लगा वही प्रेमिका पति से न बताने की गुहार लगा रही थी। अगर हमारा पति जान जायेगा तो हमें छोड़ देगा। सोनभद्र से यहां बच्चो और पति के साथ रहती हूँ। इंस्पेक्टर थरवई संतोष पांडे ने बताया की पकड़े गए दोनों प्रेमी और प्रेमिका थे। दोनों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।