बेडरूम में थी पत्नी, कमरे से आ रही थीं अजीब आवाजें ; दबे पांव पहुंचा पति, अंदर का नजारा देख पैरों तले खिसकी जमीन, फिर सुनाया ये फरमान
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 06:15 PM (IST)

अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के जायस थाना क्षेत्र में 2 बच्चों की मां का एक शख्स से अफेयर चल रहा था। मंगलवार रात को करीब 2 बजे जब पति घर लौटा तो उसने सुना कि उसके कमरे से आवाजें आ रही हैं। पति दबे पांव कमरे में पहुंचा तो उसने पत्नी को किसी और के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद पति ने तुरंत दरवाजे की कुंडी लगा दी। पत्नी अंदर से दरवाजा खोलने के लिए कहती रही, लेकिन पति नहीं माना।
अंदर का नजारा देख पुलिस भी रह गई सन्न
फिर पति शोर मचाने लगा। जिससे आस-पड़ोस के लोग भी वहां पहुंच गए। पता चला कि वाकई एक युवक उसकी पत्नी के साथ बेडरूम में है। जिसके बाद पति ने आव देखा न ताव और पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने आकर कुंडी खोली तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं। अंदर कमरे में युवक की पत्नी के साथ उसी का पड़ोसी था। इस पर हंगामा मच गया। दंपत्ति में जमकर बहसबाजी के बाद पत्नी ने कबूला कि उसका अफेयर चल रहा है।
'तुम अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहो'
पत्नी ने कहा,'मैं पति से नहीं, पड़ोसी से प्यार करती हूं। मैं प्रेमी के बच्चे की मां बनने वाली हूं।' बस फिर क्या था पति ने फैसला लिया कि वो पत्नी को छोड़ देगा। दोनों बच्चों को संभालने की उसने ही जिम्मेदारी ले ली। पति ने कहा,'तुम अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहो।' पत्नी भी इसके लिए राजी हो गई। अब वो बॉयफ्रेंड के साथ ही रह रही है।