तांत्रिक के दरवाजे पर महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, पति बोला-पत्नी और बेटी को प्रेम जाल में फंसाया था
punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 08:35 PM (IST)
कौशांबी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है...जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे...दरअसल, पिपरी इलाके में एक महिला ने तांत्रिक के घर के सामने जहरीला पदार्थ निगल कर जान दे दी...सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बता दें कि ये पूरी घटना पिपरी थाना क्षेत्र के निजामपुर पुरैनी गांव की है...
बताया जा रहा है कि प्रयागराज के एक कस्बा की रहने वाली महिला अपने पति की बीमारी को लेकर बेहद परेशान रहती थी...महिला के मुताबिक उसके दवा इलाज कराया...लेकिन पति को जरा भी फायदा नहीं हुआ...इसी बीच उसकी रिश्तेदार महिला ने उसे पिपरी थाना क्षेत्र के निजामपुर पुरैनी के तांत्रिक राजू पंडा के बारे में बताया...वह पति को लेकर राजू पंडा के पास गई...महिला के कहे अनुसार तांत्रिक राजू के झाडफूंक के बाद पति की तबीयत मे आराम होने लगा...जिसके चलते महिला को पति संग वह हर 3-4 दिन में बुलाने लगा...
बताया जा रहा है कि मृत महिला ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि तांत्रिक राजू ने पति को ठीक करते करते उस पर बुरी नज़र रखने लगा...एक दिन उसने उससे शारीरिक संबंध बनाने की बात कही...जिस पर उसने इंकार कर दिया...जिस पर तांत्रिक राजू ने अपने तंत्र मंत्र से पति को जान से मार देने की धमकी दी...उसके मना करने के बाद भी तांत्रिक ने महिला से शारीरिक संबंध बनाए और उसका मोबाइल वीडियो बना लिया...इसके बाद तांत्रिक महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अक्सर उसका शारीरिक शोषण करता रहा...इसी बात से नाराज महिला ने अपने पास रखा संदिग्ध जहरीला पदार्थ खा लिया...जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई...फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे मे लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है...