कुत्ते की पूंछ पकड़कर नचाया, सड़क पर जोर-जोर से पटका, बेजुबान की बेरहमी से ले ली जान; Video देख खौल उठेगा खून
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 07:22 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के सिसौली इलाके में एक आदमी ने आवारा कुत्ते को सड़क पर पटक-पटक कर मार डाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने बहुत गुस्सा जताया। पुलिस ने आरोपी नरेश कुमार उम्र 40 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। एसपी (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। हम उसके पहले के अपराधों की भी जांच कर रहे हैं।
कितना निर्दयी इंसान है, कैसे कैसे कुत्ते को पटक-पटककर मार डाला.
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) July 16, 2025
यूपी के मुज़फ्फरनगर में इस शख्स व्ने बेजुबान कुत्ते को पटक-पटककर मार डाला. pic.twitter.com/18GDDtcp8I
नरेश ने कुत्ते को उसकी पूंछ से पकड़ा और उसे बार-बार सड़क पर पटका। यह घटना सोमवार को हुई। सोनिया गौतम नामक एक महिला ने मुंडाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जोकि सरयू एनिमल वेलफेयर सोसाइटी की सदस्य हैं। उन्होंने कि आरोपी पहले भी दो कुत्तों को मार चुका है, लेकिन उन अपराधों का कोई सबूत न होने की वजह से कुछ नहीं किया जा सका। इस बार, किसी ने क्रूरता का वीडियो बना लिया और उसे हमारे साथ साझा किया। PETA की मदद से मामला दर्ज किया गया।