कुत्‍ते की पूंछ पकड़कर नचाया, सड़क पर जोर-जोर से पटका, बेजुबान की बेरहमी से ले ली जान; Video देख खौल उठेगा खून

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 07:22 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के सि‍सौली इलाके में एक आदमी ने आवारा कुत्ते को सड़क पर पटक-पटक कर मार डाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने बहुत गुस्सा जताया। पुलिस ने आरोपी नरेश कुमार उम्र 40 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। एसपी (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। हम उसके पहले के अपराधों की भी जांच कर रहे हैं। 



नरेश ने कुत्ते को उसकी पूंछ से पकड़ा और उसे बार-बार सड़क पर पटका। यह घटना सोमवार को हुई। सोनिया गौतम नामक एक महिला ने मुंडाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जोकि सरयू एनिमल वेलफेयर सोसाइटी की सदस्‍य हैं। उन्होंने कि आरोपी पहले भी दो कुत्तों को मार चुका है, लेकिन उन अपराधों का कोई सबूत न होने की वजह से कुछ नहीं किया जा सका। इस बार, किसी ने क्रूरता का वीडियो बना लिया और उसे हमारे साथ साझा किया। PETA की मदद से मामला दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static