गुस्सा बना जानलेवा! खाने में ज्यादा नमक को लेकर हुआ विवाद, कमरे में गया युवक और खत्म कर ली जिंदगी

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 11:54 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां  घर में कथित तौर पर अधिक नमक (Salt) वाला खाना परोसने के बाद एक युवक (Young Man) ने अपनी जीवन लीला समाप्त (Suicide) कर ली। शनिवार की रात युवक का अपने परिजनों से विवाद (Dispute) हुआ और जिसके बाद उसने खुद को गोली मार ली।

PunjabKesari

खाने में ज्यादा नमक को लेकर युवक ने खत्म की अपनी जीवन लीला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान नीलमठ क्षेत्र के 22 वर्षीय पूरन शंकर दुबे के रूप में हुई है। वह बवासीर से पीड़ित था और बहुत अधिक नमक और मसाले वाले भोजन से परहेज करता था। शनिवार की रात वह शराब के नशे में घर आया और अधिक नमक वाला खाना चखने के बाद विवाद खड़ा कर दिया। पुलिस का कहना है कि उसके परिवार के सदस्यों ने उसे विवाद खड़ा करने पर डांट लगाई तो वह गुस्से में अपने कमरे में चले गया और खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

PunjabKesari

हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पूरन को देसी पिस्तौल कहां से मिली: SHO राज कुमार
आपको बता दें कि इलाके के एक मंदिर के पुजारी मृतक के पिता उमा शंकर ने कहा कि पूरन अपने कमरे में गया और खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनने के बाद, हमने पूरन को खून से लथपथ पाया और उसे केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पूरन के सीने में गोली का घाव था। वह यह बताने में नाकाम रहा कि पूरन को देसी पिस्तौल कैसे और कहां से मिली। पूरन के बड़े भाई का इलाज नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा है। छावनी के एसएचओ राज कुमार ने कहा कि परिवार ने घटना के लिए किसी पर आरोप नहीं लगाया है। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पूरन को देसी पिस्तौल कहां से मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static