इटावा: अवैध असलहों के साथ घूम रहा था युवक, फिर पुलिस से पड़ गया पाला

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 12:06 PM (IST)

इटावा: पुलिस ने अवैध असलहों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। यह गिरफ्तारी फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा की गई, जो आपराधिक मामलों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
PunjabKesari
13 और 14 दिसंबर की रात पुलिस ने मंडी पुल पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति तुलसी अड्डा रोड से कोकपुर की ओर जा रहा है, जिसके पास अवैध हथियार हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोकपुरा रोड स्थित कबाड़ गोदाम के पास गिरफ्तार कर लिया।  

भारी मात्रा में हथियार बरामद
पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद अजीम है, जो फिरोजाबाद जिले के पुराना रसूलपुर का निवासी है और कबाड़ का व्यवसाय करता है। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने 02 देशी पिस्टल 0.32 बोर, 02 तमंचे 315 बोर, 01 अदिया 12 बोर, 16 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर, 32 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 12 जिन्दा कारतूस 7.62, 25 बोर, 02 मोबाइल फोन और ₹7420 नकद बरामद किए।

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि हमारी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static