संभल में युवक ने छात्रा को मारी गोली फिर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 08:16 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने स्नातक की एक छात्रा को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के हरथला गांव में अमरोहा के रहने वाले गौरव (25) ने एक छात्रा को गोली मार दी और इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

 छात्रा को घायल अवस्था में इलाज के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और मौके से तमंचा और कारतूस के दो खोल बरामद किए गए हैं। इस घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। छात्रा की मां रजनी ने बताया कि उनकी बेटी प्रतीक्षा (18) बीएससी की छात्रा है और वह यह कहकर गई थी कि एक बजे तक वापस आ जाएगी। किसी से पता चला कि उसे किसी ने गोली मार दी है। 

ये भी पढ़ें:- मां की शर्मनाक करतूत! कूड़े के ढेर में नवजात को फेंका, कुत्तों के झुंड ने शव को नोच नोचकर खाया

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले ओसिक्का गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर किसी महिला ने इस्लामिया मस्जिद के पास पर एक नवजात शिशु के शव को फेंक दिया। जिसे आवारा कुत्ते नोच नोचकर खा रहे थे। इस दौरान किसी राहगीर की नजर नवजात शिशु के शव को नोच रहे कुत्तों पर पड़ी। इस पर आस पास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए। लोगों ने मामले की जानकाी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static