12वीं के छात्र के साथ दरिंदगी: पहले दी धमकी और की बेरहमी से पिटाई... फिर बदमाशों ने युवक का काटा प्राइवेट पार्ट
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 01:17 PM (IST)

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दुबेपुर गांव में एक 12वीं कक्षा के छात्र अभिषेक वर्मा पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 बजे अभिषेक घर लौट रहा था, तभी 4-5 लोगों ने उसे रोका। इनमें से कुछ ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था और एक व्यक्ति ने पगड़ी पहनी हुई थी।
पहले दी सुधर जाने धमकी, फिर करने लगे पिटाई
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले अभिषेक से बदतमीजी की और उसे 'सुधर जाने' की धमकी दी। जब उसने विरोध किया, तो 3 लोगों ने उस पर हमला कर दिया। अभिषेक ने जब जवाब देने की कोशिश की, तो बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी पिटाई की। इस दौरान, उन्होंने अभिषेक के गुप्तांग को भी काट डाला। इस खौफनाक घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया और परिजन तुरंत अभिषेक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
'दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रही पुलिस'
वहीं अभिषेक ने बताया कि हमलावर नकाबपोश थे और वह उन्हें पहचान नहीं सका। पुलिस ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद कहा है कि वे जांच कर रहे हैं। कोतवाली देहात के एसओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना का पता है और जैसे ही परिजनों की ओर से शिकायत मिलेगी, उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अभी मामले की तहकीकात कर रही है और दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।