काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत के घर में चोरी, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 12:53 PM (IST)

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के अतिसंवेदनशील रेड जोन स्थित पूर्व मंहत के आवास के बंद कमरों से ताला तोड़कर कीमती सामान सहित लाखों की चोरी होने की घटना सामने आई है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के काम की लापरवाही के चलते महंत आवास की एक दीवार गिर जाने के बाद से पूर्व महंत कुलपति तिवारी और उनके परिवार ने एक गेस्ट हाउस में शरण लिया था। इस दौरान विश्वनाथ मंदिर सहित जिला प्रशासन ने पूर्व महंत के आवास की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली थी।

वहीं चोरी की सूचना पर जिला प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद आलाधिकारी और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static