बेरहम सरकार में पीड़िता की सुनने वाला कोई नहीं...उन्नाव की घटना पर अखिलेश ने साधा योगी निशाना

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 12:23 AM (IST)

उन्नाव: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  में उन्नाव (Unnao) जिले के मौरावां क्षेत्र (Maurawan area) में बलात्कार पीड़िता (Rape Victim) के बच्चे (Child) को जिंदा जलाने की घटना पर राजनीति गरमाने लगी है। वहीं इस घटना की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Tadav) ने कड़ी निंदा की है।

 


समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया “ उप्र में जमानत पर बाहर आए आरोपियों द्वारा उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता के 7 महीने के बच्चे को जिंदा जलाने की जघन्य घटना पर भाजपा सरकार कुछ करेगी या परिवारवालों के दुख-दर्द को समझनेवाला इस बेरहम सरकार में कोई नहीं है।

बलात्कार के बाद जन्मे बच्चे की हत्या करने के लिए मकान में लगाई आग
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में बलात्कार पीड़ित किशोरी का बेटा और उसकी बहन झुलस गए हैं। वहीं, पीड़ित किशोरी की मां का आरोप है कि आरोपियों ने बलात्कार के बाद जन्मे बच्चे की हत्या करने के लिए मकान में आग लगाई है। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से मंगलवार को सुबह बेहतर इलाज के लिए उन्हें कानपुर भेजा गया। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता का बेटा (6 माह) करीब 35 फीसदी और उसकी बहन (दो माह) करीब 45 फीसदी झुलस गए हैं।

सामूहिक बलात्कार के बाद पीड़िता हुई थी गर्भवती...बच्चे को दिया जन्म
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है। किशोरी की मां ने पत्रकारों को बताया कि फरवरी 2022 में आरोपियों ने उनकी 11 साल की बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया, जिसमें वह गर्भवती हो गई। ‘‘उसने सितंबर में एक बेटे को जन्म दिया।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जमानत पर जेल से बाहर आए आरोपी मेरी बेटी पर समझौते के लिए दबाव बना रहे थे। लेकिन उसके इंकार करने पर सोमवार की शाम करीब छह बजे वे अपने पांच अन्य साथियों के साथ आए और हम मां-बेटी पर हमला करने के बाद मकान के छप्‍पर में आग लगा दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static