Ghaziabad News: बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, बेसमेंट में चल रही पार्टी से सुरक्षित रेस्क्यू किए गए 60 लोग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 07:41 AM (IST)

Ghaziabad News: गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में सोमवार दोपहर एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई। हादसे के समय वहां एक शादी समारोह चल रहा था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद शादी समारोह में शामिल 60 लोगों को हॉल से सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब सवा 2 बजे बैंक्वेट हॉल में बिजली के तार में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जो भूतल से शुरू होकर तीसरी मंजिल तक पहुंच गयी। अधिकारियों ने बताया कि तीसरी मंजिल तक पहुंची आग में सजावटी प्लास्टिक के फूल और पर्दे जल गए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।

बेसमेंट में चल रही पार्टी से सुरक्षित रेस्क्यू किए गए 60 लोग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि तीसरी मंजिल पर मौजूद 6 लोगों और भूतल पर मौजूद बैंक्वेट हॉल से करीब 60 लोगों को बचाया गया। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त शादी समारोह की पार्टी चल रही थी। अधिकारियों के मुताबिक लोगों को बचाने के लिए दरवाजा तोड़ने की कोशिश के दौरान वसुंधरा के पुलिस चौकी प्रभारी को चोट लग गई।

ये भी पढ़ें:- 

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे की SC में गुहार- 'बांदा जेल में है पिता की जान को खतरा, हो सकती है हत्या'
गैंगस्टर एवं नेता मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने पिता को उत्तर प्रदेश के बाहर किसी अन्य जेल में स्थानांतरित करने का आग्रह करते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। उसने दावा किया है कि उसके पिता की ‘जान को खतरा' है। मुख्तार अंसारी इस समय उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद है। उमर अंसारी ने अपनी याचिका में कहा है कि उसके पिता एक राजनीतिक दल से जुड़े हैं, जो राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘राजनीतिक और वैचारिक रूप से' विरोध करती है, इसलिए उनका परिवार राज्य के ‘‘उत्पीड़न'' का शिकार रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static