स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजूदास के समर्थकों के बीच हुई हाथापाई, मौर्य बोले- मुझ पर किया तलवार से हमला!

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 11:52 AM (IST)

लखनऊः रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर विवादित टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने बीते बुधवार को लखनऊ (Lucknow) पुलिस (Police) आयुक्त को पत्र लिखकर खुद पर तलवार से हमला होने की बात कही है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि उन पर तलवार से हमला किया गया है। दरअसल, राजधानी के एक निजी होटल में स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के साथ हाथापाई की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है कि उन पर तलवारों से हमला किया है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः बांदा में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, टक्कर में स्कॉर्पियो और बोलेरो के उड़े परखच्चे

स्वामी प्रसाद मौर्य ने मांगी सुरक्षा
मिली जानकारी के मुताबिक, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि, महंत राजूदास, तपस्वी छावनी मंदिर के महंत परमहंस दास और उनके समर्थकों ने उन पर तलवारों से हमला करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि, "मुझ पर तलवार और फरसा से हमला करने का प्रयास किया गया। वहां मौजूद मेरे समर्थकों ने बचा कर गाड़ी में बैठाया।" मौर्य ने आरोप लगाया है कि यह घटना तब हुई जब वह लखनऊ के एक निजी होटल में आयोजित एक टेलीविजन शो से निकल रहे थे। हमले का हवाला देते हुए सपा नेता ने होटल की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए और अपने लिए अतिरिक्त सुरक्षा मांगी है।

PunjabKesari 
यह भी पढ़ेंः सुल्तानपुर में बड़ा हादसा: दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, कई डिब्बे पटरी से उतरे....एक पायलट घायल
 
रणनीति बनाकर किया हमला- सपा नेता  
स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस आयुक्त को लिखे इस पत्र में आरोप लगाया है कि, उनकी 'रामचरितमानस' पर की गई टिप्पणी पर पहले भी एक साधु ने उनका सिर काटने वाले को 21 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी। सपा नेता ने कहा कि, उनको मारने के लिए घोषित इनाम के लिए ही उन्हें टेलीविजन कार्यक्रम में बुलाया गया और इसकी रणनीति बनाई गई। उन्होंने कहा कि ये सब एक सोची समझी रणनीति के तहत हुआ है, लेकिन मेरे समर्थकों ने मुझे बचाकर सुरक्षित घर पहुंचाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static