हत्या या हादसा ! ग्रेटर नोएडा में नाले में मिली लाश तो मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 08:25 PM (IST)

Noida Crime: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में कासना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा गोल चक्कर के पास बुधवार को एक नाले की सफाई के दौरान आंशिक रूप से क्षत-विक्षत शव मिला, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आज सुबह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी सिरसा चौराहे के पास एक नाले की सफाई कर रहे थे, तभी उन्होंने वहां एक शव देखा और पुलिस को इस बारे में सूचित किया।'' कासना के थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने कहा, ‘‘प्रतीत होता है कि शव कई महीने पुराना है। इसकी पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं।''

उन्होंने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल की जांच की। अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही स्थानीय कासना थाने में की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static