लेखपाल की बैठे अवस्था में शव मिलने पर मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 05:32 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की बैठे हुए अवस्था में जान चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ऐसी परिस्थिति में मौत होने की वजह पता लगा रही है।

मामला मेजा तहसील के मांडा ब्लॉक स्थित प्रयागपुर की है। धीरेंद्र कुमार पिछले दो सालों से मेजा तहसील में लेखपाल के तौर पर तैनात थे। उनका निवास अहिरारा, थाना कोखराज, कौशांबी है। उनकी अभी तक शादी नहीं हुई थी मौजूदा समय में उनके प्रभार में मांडा ब्लाक का प्रयागपुर ग्राम सभा थी। वह मेजा कस्बे में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। गुरुवार सुबह जब वह देर तक बाहर नहीं निकले और उनका फोन भी नहीं उठ रहा था तो उनके साथ काम करने वालों को कुछ अनहोनी होने का संदेह हुआ, जिसके बाद कुछ लोगों ने उनके कमरे के पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। कमरे में लेखपाल का शव संदिग्ध हालत में पड़ी थी।

वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौत की वजह हार्ट अटैक से लग रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने का बाद असली वजह पता चल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static