7 से 14 मार्च के बीच री-रीलीज होंगी ये फिल्में, सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, 'बजरंगी भाईजान' से लेकर 'हेरा फेरी' तक.......

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 07:48 PM (IST)

लखनऊ : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों पुरानी फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का ट्रेंड चला हुआ है। कई फिल्में सिनेमाघरों में री-रिलीज हो भी चुकी हैं। वहीं कई अभी री-रिलीज होनी बाकी हैं। थिएटर्स में दोबारा रिलीज हो रहीं इन फिल्मों को ऑडियंस से बढ़िया रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। लोग अपने पसंदीदा कलाकारों और फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। 

7 से 14 मार्च के बीच री-रीलीज होंगी फिल्में 
फैंस इन फिलमों पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। 'लैला मजनू' और 'सनम तेरी कसम' जैसी फिल्में जोकि रिलीज के वक्त फ्लॉप साबित हुई थीं, उन्हें अब सालों बाद पर्दे पर देख दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वहीं अब एक बार फिर 7 से लेकर 14 मार्च के बीच कई क्लासिक फिल्में दोबारा रिलीज होने वाली हैं।  

जानें फिल्मों की रिलीज डेट
7 मार्च को रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'लुटेरा' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी। अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'नमस्ते लंदन' 14 मार्च को थिएटर्स में वापस लौटेगी। कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा स्टारर मॉडल्स की लाइफ और स्ट्रगल पर बनी फिल्म 'फैशन' भी सिनेमाघरों में वापसी करने वाली है। यह फिल्म महिला दिवस के मौके पर उन्हें सलाम करने के लिए रीलीज की जा रही है। 'फैशन' 7 से 13 मार्च के बीच कभी भी रिलीज हो सकती है। कंगना रनौत की एक और हिट फिल्म 'क्वीन' सिनेमाघरों में वापसी कर रही है। विकास बहल की यह फिल्म भी महिला दिवस के मौके पर रिलीज होगी। राजकुमार राव और कृति खरबंदा स्टारर फिल्म 'शादी में जरूर आना' 7 मार्च 2025 को थिएटर्स में फिर से रिलीज होने वाली है। आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की 'हाईवे' भी इसी दरमियान रीलीज होगी। 

फिल्मों-मेकर्स को हो रहा फायदा
गौरतलब हो कि 'बजरंगी भाईजान' और 'हेरा फेरी' जैसी फिल्मों को भी थिएटर्स में री-रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है। वहीं अभी तक 'सनम तेरी कसम', 'रहना है तेरे दिल में', 'लैला मजनू', 'पद्मावत', 'करण अर्जुन', ये जवानी है दीवानी', 'बरेली की बर्फी', 'रॉकस्टार' और 'तुम्बाड़' जैसी फिल्में थिएटर्स में रिलीज हो चुकी हैं। इन सभी फिल्मों को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्मों के दोबारा रिलीज होने से मेकर्स को तगड़ा फायदा हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static