‘बेटी बचाओ’ का संदेश... कानपुर के प्राइमरी स्कूल में चोरी से पहले चोरों ने ब्लैकबोर्ड पर दिखाई कला, फिर ले उड़े सामान

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 03:46 PM (IST)

Kanpur News: कानपुर के भीतरगांव ब्लॉक स्थित एक प्राइमरी स्कूल में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। चोरों ने चोरी करने से पहले स्कूल की दीवारों और ब्लैकबोर्ड पर अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया और फिर कीमती सामान लेकर फरार हो गए। यह मामला थाना सांढ़ क्षेत्र के मनियारपुर गांव के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय का है, जहां दशहरे की छुट्टी के दौरान स्कूल बंद था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने स्कूल में सेंध लगाई और अलमारियों के ताले तोड़कर सामान चुरा लिया।

चोरी के साथ कला का प्रदर्शन
चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी करने से पहले चोरों ने स्कूल की दीवारों और ब्लैकबोर्ड पर कार्टून चरित्रों और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे स्लोगनों की सुंदर कलाकृतियां बना दीं। इन चित्रों को देखकर गांव के लोग और स्कूल स्टाफ दंग रह गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि चोर चित्रकला में भी पारंगत थे। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि चोरों ने बच्चों के बनाए कार्टूनों की हूबहू नकल की, जिसे देखकर साफ पता चलता है कि यह केवल चोरी नहीं, बल्कि एक असामान्य मानसिकता का प्रदर्शन था।

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही सांढ़ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। चोरी गए सामान की सूची तैयार कर ली गई है और प्रधानाचार्य की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static