ये है लव, सेक्स और धोखे की रियल स्टोरी, इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता
punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 11:27 AM (IST)

बरेलीः कहते है प्यार की राह मुश्किल होती है और वहीं अगर उसमें धोखे की खाइयां आ जाएं तो इस सफर का अंजाम बुरा भी हो सकता है। कुछ एेसा ही मामला बरेली में देखने को मिला है। जहां 2 साल लिव-इन में अपने प्रेमी संग रही युवती ने आज कानून का दरवाजा खटखटाया है। युवती का आरोप है कि प्रेमी ने उसका 2 साल शारीरिक शोषण करने के साथ-साथ गर्भपात भी करवाया है। वहीं पुलिस ने गंभीर जांच की बात कहीं है।
2 साल से लिव-इन में रह रहे थे दोनों
पीड़िता का आरोप है कि वो और उसका प्रेमी पिछले 2 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे थे। जिसके बावजूद उसका प्रेमी दूसरी जगह शादी की तैयारी कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि वो दोनों किराए का कमरा लेकर इज़तनगर में रहते थे, और वहीं काम करते थे।
पीड़िता ने लगाया रेप और गर्भपात का आरोप
इसी दौरान उसने अपनी शादी के लिए नौकरी कर के 2 लाख रुपए और जेवर एकत्र किए थे। जिसे वह बहाने बनाकर अपने साथ ले गया फिर दूरियां बना ली। पीड़ित ने बताया कि प्रेमी ने पीड़िता का रिलेशनशिप के दौरान गर्भपात भी किया था। अब वह उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
धमकी के बाद युवती ने कराया मामला दर्ज
वहीं पीड़िता की सहेली ने बताया कि जब पीड़िता अपने प्रेमी के घर गई तो पता चला कि वहां उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। जब उसने शादी करने के लिए मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई गंदी-गंदी गालियां दी गईं और थाने में शिकायत को वापस लेने का दबाब बनाया। फिलहाल पुलिस पीड़िता की तहरीर पर जांच कर रही है।