‘2027 में बसपा की सरकार जरूर बनेगी’, आकाश आनंद ने कहा – 5वीं बार सत्ता में आना ही होगा
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 11:49 AM (IST)

लखनऊ: बसपा के संस्थापक स्वर्गीय कांशीराम की पुण्य तिथि पर बहनजी मायावती आज लखनऊ में विशाल रैली कर रही हैं। आज राजधानी से सीधा सियासी संदेश भी दिया जा रहा है कि अब बसपा कमबैक करने के लिए कमर कम ली है।
बता दें कि 9 अबक्टूबर को मायावती ने एक विशाल रैली को संबोधित किया। उनके भाषण के बाद उनके भतीजे आकाश आनंद ने भी कार्य़कर्ताओं के संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में पांचवीं बार सर्वजन हिताया और सुखाय अकेले ही सरकार बनने जा रही है। इसकी आज यूपी की जनता को बेहद जरूरत है। हमें बसपा को सत्ता में लाना है तभी बाबा साहेब के आरक्षण लाभों का पूरा लाभ वंचितों को मिल सकता है। यह कांशीराम जी के प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।
‘सपा सरकार में गुंडों और अराजकतत्वों को बढ़ावा मिला'
बसपा सुप्रीमों ने भी सपा को उनके कार्यकाल की याद दिलाई और आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी भी जातिवाद करने में सबसे आगे थी। अब राजनीतिक फायदा उठाने के लिए पीडिए की हवाई बातें कर जनता को गुमराह कर रही है।
मायावती ने कहा कि ममाजवादी पार्टी हमेशा से आरक्षण के मामले में पक्षपात किया। पदोन्नति में आरक्षण को तो लगभग खत्म ही कर दिया गया। सपा सरकार ने गुंडों, माफियाओं और अराजक तत्वों को खुला संरक्षण दिया। आज वही हालात हमें बीजेपी सरकार में भी देखने को मिल रहे हैं।
भाजपा ने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की
रैली में संबोधन करने के दौरान मायावती ने कहा कि हमने यूपी में चौथी बार अपने बल बूते पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। लेकिन बीजेपी, कांग्रेस समेत दूसरी जातिवादी पार्टियों को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। केंद्र की बीजेपी सरकार ने मेरे और मेरे परिवार के ऊपर झूठे मामलों में सीबीआई और इनकम टैक्स की जांच कराकर हमारी छवि धूमिल कराई। कांग्रेस ने भी इंसाफ न करके हमें उलझा दिया। हालांकि कोर्ट से हमें न्याय मिला।