अनिल राजभर का बड़ा बयान, कहा- ''द केरल स्टोरी का विरोध करने वाले सभी लोग आतंकवादी''

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 03:27 PM (IST)

लखनऊ(अश्वनी सिंह): देश में फिल्म केरल स्टोरी को लेकर सियासत गरमाई हुई है। पश्चिम बंगाल तमिलनाडु समेत कई राज्यों में इसका विरोध हो रहा है तो वहीं भाजपा शासित राज्यो में फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा  कि कुछ लोग इस फिल्म को लेकर राजनीति कर रहे हैं, जिस फिल्म से आतंकवादी गतिविधियों का पर्दाफाश हो रहा है। फिल्म के माध्यम से आतंकी गतिविधियों दिखाने का काम किया गया है। यह फिल्म बहन बेटियों की जिंदगी से जुड़ा है लेकिन इसको लेकर कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है और वह भी एक प्रकार के आतंकवादी भी हैं। जनता को फैसला होने दे देना चाहिए जनता को यह फिल्म देखने देना चाहिए, जनता तय करेगी क्या सही है क्या गलत है। लेकिन जो देश विरोधी ताकते हैं को समर्थन में आने वाले लोग भी लोग भी देश विरोधी हैं।

PunjabKesari

निकाय चुनाव और उपचुनाव में होगी भाजपा की जीत
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दावा किया की उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में दोनों ही सीट पर भाजपा का गठबंधन जीत रहा है। इससे पहले भी रामपुर के बाईइलेक्शन में भाजपा को जीत मिल चुकी है और अब स्वार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को जीत मिलेगी। मुस्लिम वर्ग का बड़ा हिस्सा भी अब भाजपा की नीतियों और कामों का समर्थन कर रही है लेकिन उपचुनाव में मतदान के दौरान जिस तरीके से समाजवादी पार्टी ने ट्वीट पर आपत्ति जताई है तो इसे साफ होता है कि समाजवादी पार्टी अपनी हार स्वीकार कर रही है और उसी की भूमिका बनने का काम पार्टी के मुखिया कर रहे हैं। यह अपनी हार को स्वीकार नहीं करते हैं बस भूमिका बनाने का काम करते हैं। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में बनारस में सबसे बड़ी जीत होने वाली है साथ ही निकाय चुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेंगे 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चुनाव हो रहा है। सरकार की नीतियों का समर्थन जनता कर रही है, निकाय चुनाव में भाजपा का एकतरफा जीत रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static