बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी और कटी गेहूं की फसल बर्बाद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 05:31 PM (IST)

फतेहपुरः यूपी के फतेहपुुर जिले में देर रात से रुक-रुककर हो रही बारिश व तेज आंधी के कारण खेत में खड़ी हुई गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई हैं। कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिन्होंने फसल तो काट ली, लेकिन बोझ खेत में ही छोड़ दिया था। वह भी फसल बारिश के कारण पूरी तरह चौपट हो चकी है।
PunjabKesari
इस बेमौसम बारिश के कारण लगभग हजारों बीघा फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। मंगलवार देर शाम से ही आसमान पर काले बादल उमड़ने के साथ ही हवाएं चल रही थी। इसकी वजह से उन्हें कुछ राहत मिली जो लगातार हो रही गर्मी से परेशान थे, लेकिन इससे किसानों के माथे पर जरूर बल आ गया। अचानक आए मौसम में इस बदलाव से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है।
PunjabKesari
वहीं इस मामले में किसानों का कहना है कि देर रात से बारिश हो रही है। साथ में तेज आंधी आने के कारण पूरी फसल ख़राब हो चुकी है। हम लोगों की मेहनत पूरी तरह से बेकार हो गई है। अगर हाल यही रहा तो हमलोग भुखमरी के कागार पर आ जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static