UP: बिहार के कुख्यात माफिया रईस खान के 3 शूटर्स पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना
punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 10:33 PM (IST)

लखनऊ: बिहार के माफिया रईस खान के गिरोह के तीन सदस्यों को रविवार को राजधानी लखनऊ में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिहार के गैंगस्टर रईस खान के गिरोह के तीन सदस्यों रजी अहमद, फैसल खान और काशिफ को कैंट इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि वे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं और जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए तीनों बदमाश लखनऊ कैंट इलाके में पिछले 28 जून को रेलवे के ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में शामिल बताए जाते हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।