एक साथ 3 दोस्तों की उठी अर्थी, गंगा में नहाते समय डूबने से मौत, घाट से लेकर घर तक मचा कोहराम; शव मिले तो परिजनों के सूखे आंसू
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 12:06 PM (IST)

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली रसूलपुर में शनिवार को गंगा नदी में स्नान करते समय तीन बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई। एसीपी (धूमनगंज) अजेंद्र यादव ने बताया कि बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही जल पुलिस और (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश में जुट गई। देर शाम तक तीनों बच्चों के शव बाहर निकाल लिए गए।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अमन (15), मनीष (13) और शौर्य पाल (14) के रूप में की गई है जो धूमनगंज थाना अंतर्गत मुंडेरा इलाके के रहने वाले थे। एक साथ तीन दोस्तों की मौत से घाट से घर तक कोहराम मच गया। पड़ोसी भी गम में डूब गए और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते रहे। किशोरों की मां, उनके पिता और परिवार के बाकी सदस्यों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।