Bareilly News: बरेली में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन समेत तीन की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 04:43 PM (IST)

बरेली: जिले में नैनीताल राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक, एक युवती और उसके भाई समेत तीन की मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के जमुनिया जागीर निवासी राजीव कुमार (21) रुद्रपुर (उत्तराखंड) की एक फैक्ट्री में काम करता था और इसी फैक्ट्री में कुआं डांडा निवासी शिवानी (18) भी काम करती थी। अग्रवाल ने बताया कि दोनों रविवार रात आठ बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल से बरेली लौट रहे थे और मोटरसाइकिल पर शिवानी का छोटा भाई अमन (12) भी बैठा था।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल भोजीपुरा पहुंची, उसी बीच जेपीएम कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में पीछे से टकर मार दी। अग्रवाल ने बताया कि हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static