व्यापारी के घर से 5 करोड़ की चोरी कर भागे 3 नेपाली गिरफ्तारः 4 किलो चांदी, 400 ग्राम सोना, 36 लाख कैस बरामद

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 06:08 PM (IST)

लखीमपुर खीरीः हैदराबाद में अपने मालिक के घर से नगदी-जेवर समेत पांच करोड़ रुपये का सामान लेकर कार से भागे तीन नेपाली नागरिकों व कार चालक को तिकुनियां क्षेत्र में एसएसबी चौकी बरसोला के जवानों ने पकड़ लिया। जवानों ने उनके कब्जे से नगदी और जेवर भी बरामद किए हैं।

PunjabKesari

हैदराबाद में व्यापारी विजय कुमार गोयल के घर नौकरी करते थे सभी
एसएसबी डीआइजी जेडी वशिष्ठ ने बताया कि नेपाल के कैलाली निवासी पार्वती सूद और उसका पति सुशील शंकर सूद आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में व्यापारी विजय कुमार गोयल के घर नौकरी करते थे। शंकर सूद वाचमैन था और उसकी पत्नी पार्वती सूद घर में खाना बनाती थी। एक अन्य नेपाली सुशील सूद मार्केटिंग का काम करता था। तीनों मालिक के घर से नगदी और ज्वैलरी चोरी कर इनोवा कार से भागे थे जिसकी रिपोर्ट हैदराबाद थाने में दर्ज कराई गई थी। सभी आरोपी तिकुनियां से बरसोला होते हुए नेपाल जा रहे थे।

PunjabKesari

4 किलो चांदी के बिस्कुट, 400 ग्राम सोना, 36 लाख कैस आदि बरामद
इसी बीच मुखबिर की सूचना पर एसएसबी बरसोला कलां के जवानों ने गुरुवार सुबह करीब सात बजे कार को रोक लिया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान साढ़े चार किलो चांदी के बिस्कुट, 400 ग्राम सोना, जिसमें बिस्किट, सिक्का, ब्रेसलेट कीमती घड़ियां और डायमंड ज्वैलरी समेत 36 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई है। नगदी-जेवर मिलाकर करीब पांच करोड़ रुपये का माल बरामद किया गया है। कार चालक विनोद को भी पकड़ लिया। हैदराबाद पुलिस को सूचना दे दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static