TIK TOK वीडियो बनाते समय 2 दोस्त नदी में कूदे: एक को बचाया गया, दूसरा लापता

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 07:33 AM (IST)

गोरखपुर: देवरिया जिले में नदावर घाट पर बने पुल से दो किशोर दोस्त मोबाइल फोन पर टिक टॉक वीडियो बनाते समय नदी में कूद गए। पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार शाम को हुआ जब भीड़ भरे पुल से दानिश (19) और उसका दोस्त आशिक (19) नदी में कूद गए। दानिश को स्थानीय लोगों ने नदी में डूबता देख बचा लिया, लेकिन उसके दोस्त आशिक की तलाश देर रात तक पुलिस करती रही। आशिक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों किशोर शाम को नदावर पुल पर पहुंचे और वहां अपने दोस्तों के साथ मोबाइल फोन पर टिक टॉक वीडियो बनाने लगे। छोटी गंडक नदी की सहायक माझना नाला में आशिक की तलाश जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले दानिश पुल की रेलिंग पर चढ़ा और नदी में कूद गया। इस बीच आशिक उसका मोबाइल से वीडियो बनाता रहा और फिर आशिक भी नदी में कूद गया।

देवरिया शहर थाने के प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गोताखोर शव को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। सिंह ने बताया कि हैदराबाद के औरंगाबाद का निवासी दानिश अपने रिश्तेदारों के पास आया था और इलाके के ऑटोरिक्शा चालक आशिक से उसकी दोस्ती हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static