वक्फ बिल पास होने बाद पहला जुमा आज : हाई अलर्ट पर UP Police, मस्जिदों के पास बढ़ाई गई सुरक्षा, यूपी DGP ने दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 11:40 AM (IST)

लखनऊ : लोकसभा के बाद वक्फ संशोधन बिल बृहस्पतिवार को राज्यसभा में भी पारित कर दिया गया है। जिसकी विपक्ष की ओर से खूब आलोचना की गई। लोकसभा में विपक्ष ने इसका कड़ा विरोध किया था। वक्फ विधेयक पास होने के बाद यूपी में तनाव का माहौल न हो इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है।
मस्जिदों के पास बढ़ाई गई सुरक्षा, छावनी में तब्दील हुई राजधानी लखनऊ
वक्फ बिल पास होने बाद शुक्रवार को होने वाली पहली जुमे की नमाज को देखते हुए यूपी पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। लखनऊ, संभल, रामपुर, मेरठ, बरेली , शाहजहांपुर, बलिया, अमरोहा, आगरा, अलीगढ़, लखीमपुर समेत कई जिलों में मस्जिदों के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। राजधानी लखनऊ को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पुलिस की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के साथ ही सादी वर्दी में भी जवानों को तैनात किया गया है।
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार के सख्त निर्देश
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी माहौल खराब करने की किसी भी कोशिश को सफल न होने देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने से रोकने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि सीसीटीवी, ड्रोन, सर्विलांस टीम के साथ ही साइबर सेल को भी एक्टिव कर दिया गया है।