श्रावण मास का आज अंतिम सोमवार, CM योगी आदित्यनाथ ने भगवान शिव किया रुद्राभिषेक

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 11:01 AM (IST)

गोरखपुर: श्रावण पुरुषोत्तम मास का आज अंतिम सोमवार है, इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में अपने आवास के पास स्थापित शक्तिपीठ में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। इस दौरान योगी कमलनाथ की उपस्थिति में मंत्रोच्चार बीच एक घंटे तक चले रुद्राभिषेक कार्यक्रम में परंपरागत पुजारी एवं संस्कृत विद्यालय के आचार्य सहित 11 वेद पाठी ब्राह्मण इस अनुष्ठान में शामिल रहे। दूध तथा कई प्रकार के फलों के रस से अनुष्ठान सम्पन्न कर सीएम योगी ने लोक कल्याण की कामना की।
PunjabKesari
बता दें कि 14 अगस्त को अधिक मास का अंतिम सोमवार व्रत रखा जाएगा। वहीं यह सावन महीने का छठा सोमवार व्रत होगा। इस दिन शिवजी की पूजा के लिए क्या है शुभ मुहूर्त आइए जानते हैं।
PunjabKesari
-ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:50 से सुबह 05:34 तक
-गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:07 से शाम 07:29 तक
-अमृत काल मुहूर्त- सुबह 08:27 से सुबह 10:14 तक
-अधिक मास के अंतिम सोमवार पर शुभ योग

-सिद्धि योग- 13 अगस्त 2023 दोपहर 03:56 से 14 अगस्त दोपहर 04:40 तक
-सर्वार्थ सिद्धि योग- 14 अगस्त 2023 सुबह 11:07 से 15 अगस्त सुबह 05:50 तक

सावन में कितने सोमवार शेष
सावन महीने की शुरुआत 04 जुलाई से हुई है और इसकी समाप्ति 31 अगस्त को होगी, जिसमें कुल 8 सोमवार व्रत रखें जाएंगे. इस साल सावन माह में ही अधिक मास लगा है। 18 जुलाई से 16 अगस्त अधिक मास है।  इस तरह से 10 जुलाई, 17 जुलाई, 24 जुलाई, 31 जुलाई और 7 अगस्त को सावन सोमवार के व्रत रखे जा चुके हैं। अब तीन सावन सोमवार शेष हैं, जिसमें 14 अगस्त को अधिक मास का अंतिम और सावन माह का छठा सोमवार व्रत रखा जाएगा। इसके बाद शिवभक्त 21 और 28 अगस्त को अंतिम दो सावन सोमवार के व्रत रखेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static