आज सावन का दूसरा सोमवार; शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव के जयघोष, दर्शनों के लिए उमड़ा जनसैलाब

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 11:28 AM (IST)

Sawan 2024: आज श्रावण मास का दूसरा सोमवार है। भोलेनाथ के दर्शनों के लिए मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। शिवालयों में हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे है। शिवभक्तों ने शिवालयों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर नगर परिक्रमा आरंभ की। कई शिवालयों में रविवार रात से ही भक्तों ने कतारें लगा रखी है। सावन के दूसरे सोमवार भी भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

शिवभक्तों में दिख रहा गजब का उत्साह
बता दें कि आगरा में भोले बाबा की परिक्रमा करने के लिए भक्तों का सैलाब शहर की सड़कों पर उमड़ पड़ा। बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयघोष करते शिव भक्तों में गजब का उत्साह नजर आया। हाथ में लोटा, पैरों पर घुंघरू, कमर में बंधी घंटियों की छन-छन की आवाजें हर ओर सुनाई दे रही थीं। कहीं घुप अंधेरा तो कहीं सड़क पर भरा पानी...बाधाओं से बेपरवाह भक्ति का जुनून युवाओं से लेकर बुजुर्गों पर छाया हुआ था। नंगे पैर शिवभक्तों की टोलियों संकरी गलियों से लेकर बाजारों तक बाबा के जलाभिषेक को आतुर दिखाई दीं। शिवालयों में सुबह भोलेनाथ की मंगला आरती फिर अभिषेक हुआ।

यह भी पढ़ेंः Ghazipur News: अफजाल अंसारी की सांसदी रहेगी या जाएगी? गैंगस्टर मामले में हाई कोर्ट आज सुनाएगा सपा सांसद पर फैसला

शिव की पूजा कर करे मनचाही इच्छा पूरी
सावन के दूसरे सोमवार भोलेनाथ की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। मनचाही संतान की प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर धतूरे का पुष्प अर्पित करें। बेलपत्र से इच्छा पूर्ति और आयु वृद्धि होती है। जपाकुसुम से शत्रु और विरोधी शांत होते हैं। बेले के पुष्प से सौभाग्यवती और सुशील पत्नी मिलती है। हरसिंगार के पुष्पों से धन और संपत्ति मिलती है। शमी का पत्ता चढ़ाने से पापों का नाश और मोक्ष प्राप्ति होती है। शिवलिंग पर केतकी और केवड़ा अर्पित न करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static