UP Election 2022: आज काशी में मुख्य सचिव और DGP मुकुल गोयल की बैठक जारी, चुनाव को लेकर हो रही विशेष चर्चा
punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 12:32 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी कड़ी में आज मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और DGP मुकुल गोयल वाराणसी पहुंचे है, जहां दोनों अफसर वाराणसी में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहें हैं। कोरोना संकट के बढ़ते खतरे को देखते हुए दोनों अफसर जिले और मंडल स्तरीय अफसरों के साथ चर्चा करेंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव और DGP आज वाराणसी में राजकीय विमान से 10:15 पर पहुंचे। जहां वे सर्किट हाउस में चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। जिसके बाद वे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। इसके साथ ही वे धाम परिसर में ही कंसल्टेंसी एजेंसियों के साथ बैठक करेंगे और परिसर में कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण भी करेंगे।
इस बारे में जिला पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। दोनों सीनियर अफसरों के जो भी निर्देश होंगे, उनके अनुसार आवश्यक सुधार कर लिए जाएंगे। कोरोना संक्रमण के संबंध में दोनों अफसर जो भी निर्देश देंगे हम वे सभी कार्य करेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को 246वें स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

अमेरिका में मनाया जा रहा 246वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रपति बाइडेन का राष्ट्र के नाम संदेश

दिल्ली की पानी की मांग को पूरा करने पर उपराज्यपाल ने जनता से राय मांगी

पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती हुए लालू प्रसाद यादव, सीढ़ियों से गिरने के कारण कंधे में लगी थी चोट