अतीक गैंग के करीबी सफदर अली के घर पर जमकर चला बुलडोजर, धवस्त हुआ दो मंजिला मकान
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 03:58 PM (IST)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम योगी सरकार ने शुरू कर दिया है। उमेश पाल हत्यकांड में बुधवार को अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर के घर बुलडोजर चलाया गया।
इसी कड़ी में गुरुवार को आज धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया इलाके में सफदर अली के मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया। देखते ही देखते दो मंजिला मकान मिट्टी में मिल गया।
सफदर अली को मकान के ध्वतीकरण के संबंध में पीडीए ने पहले ही नोटिस दे दिया था।
सदन में शपथ लेने के बाद प्रयागराज प्रशासन और पीडीए एक्शन मोड में है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। जहां पर कार्रवाई होनी है उस रास्ते को पुलिस ने बंद कर दिया है। आरएएफ की टुकड़ी भी तैनात की गई है।