अतीक गैंग के करीबी सफदर अली के घर पर जमकर चला बुलडोजर, धवस्त हुआ दो मंजिला मकान

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 03:58 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम योगी सरकार ने शुरू कर दिया है। उमेश पाल हत्यकांड में बुधवार को अतीक अहमद के करीबी खाल‍िद जफर के घर बुलडोजर चलाया गया।
PunjabKesari

इसी कड़ी में गुरुवार को आज धूमनगंज थाना क्षेत्र के चक‍िया इलाके में सफदर अली के मकान को प्रयागराज व‍िकास प्राध‍िकरण के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया। देखते ही देखते दो मंजिला मकान मिट्टी में मिल गया। 

PunjabKesariसफदर अली को मकान के ध्‍वतीकरण के संबंध में पीडीए ने पहले ही नोट‍िस दे द‍िया था।
PunjabKesari

सदन में शपथ लेने के बाद प्रयागराज प्रशासन और पीडीए एक्‍शन मोड में है। ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई से पहले मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। जहां पर कार्रवाई होनी है उस रास्‍ते को पुल‍िस ने बंद कर द‍िया है। आरएएफ की टुकड़ी भी तैनात की गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static