आज दो दिवसीय समरसता कुंभ का उद्घाटन करेंगे CM योगी, विभिन्न धर्मों के लोग लेंगे भाग

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 10:36 AM (IST)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या में शुरू हो रहे दो दिवसीय समरसता कुंभ का उद्घाटन करेंगे। समरसता कुंभ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसका आयोजन डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय नवीन परिसर में किया जा रहा है। समरसता कुंभ में लगभग 28 सौ लोगों के आने की संभावना है। आयोजन स्थल का नाम वाल्मीकि नगर रखा गया है। इस समरसता कुंभ में विभिन्न धर्मों के लोग भाग ले रहे हैं।

समरसता कुंभ में मुस्लिम धर्माचार्यों को भी निमंत्रण भेजा गया है। लखनऊ में युवा कुंभ, प्रयागराज में सांस्कृतिक कुंभ 30 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास, पूज्य काडसिद्धेश्वर स्वामी, प्रदेश के मंत्री रमापति शास्त्री, मंत्री महेन्द्र सिंह, अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में लोग इसमें भाग लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static