टॉपर चेक बाउंस मामला: डिप्टी CM के दखल के बाद छात्र के अकाउंट में पहुंचे 1 लाख रुपए

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 08:29 AM (IST)

प्रतापगढ़: हाई स्कूल टॉपर छात्र आकाश द्विवेदी को उसके एक लाख रुपए मिल गए हैं। दरअसल आकाश द्विवेदी ने बोर्ड परीक्षा में 8वां स्थान हासिल किया था। उसे प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक लाख रुपए का चेक दिया गया। बाद में पता चला कि यह चेक बाऊंस हो गया है। चेक बाऊंस होने से आहत आकाश द्विवेदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मामले की शिकायत की थी।

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने टॉपर छात्र आकाश की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उससे पूरा विवरण तलब कर लिया। अब आकाश ने ट्वीट कर बताया है कि उसे सीएम योगी द्वारा दी गई 1 लाख रुपए की राशि मिल गई है। इसके लिए उसने डिप्टी सीएम और यूपी सरकार को धन्यवाद दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static