टला बड़ा हादसा : पीलीभीत सेक्शन में दो हिस्सों में टूटा रेलवे ट्रैक, ट्रेनों का आवागमन हुआ बाधित, जान माल का नुकसान नहीं
punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 04:39 PM (IST)
पीलीभीत : पीलीभीत रेल सेक्शन में पूरनपुर मैलानी ब्रॉडगेज रेलपथ पर रविवार सुबह साढ़े छह बजे मैलानी की ओर से एक मालगाड़ी पूरनपुर से दुधिया खुर्द स्टेशन के लिए रवाना हुई। जिले के दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन संदिग्ध परिस्थितियों में टूटी हुई पाई गई। ग्रामीणों का कहना है कि मालगाड़ी के गुजरते समय धर्मापुर गांव के पास तेज आवाज के बाद अचानक रेल पटरी दो हिस्सों में बंट गई थी।
मामले की जानकारी ग्रामीणों ने धर्मापुर खुर्द स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने टूटी रेल पटरी को देखने के बाद विभागीय उच्चाधिकारियों को बताया। जिसके बाद तकनीकी विभाग के इंजीनियर, टी आई पीके चतुर्वेदी ,कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और टूटी हुई पटरी की मरम्मत शुरू की गई। रेलवे के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार पूरनपुर दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के बीच यह घटना तब सामने आई, जब रेलवे लाइन से अचानक तेज आवाज आई और पटरी टूटी हुई पाई गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं थी। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।
टूटी पटरी का वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। इस प्रकरण पर पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) राजेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि ठंड के मौसम में पटरियों में दरारें आना आम बात है। टूटी हुई पटरी को दुरुस्त कर मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इससे पहले पीलीभीत सेक्शन में बरेली रेल पथ की ओर जहानाबाद थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन पर लोहे का सरिया रखा मिला था। समय रहते इसकी जानकारी मिल गई थी। इस प्रकार की दो घटनाएं घटित होने के बाद रेलवे प्रशासन ने गंभीरता दिखाकर जांच टीमें गठित की हैं। यह टीमें मामले की जांच करेंगी।