कुशीनगर में लगातार चोरी की घटना व्यापारियों ने जताई चिंता, पुलिस से की वार्ता

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 01:39 PM (IST)

कुशीनगर ( अनुराग तिवारी ):  जिले के खड्डा थाना क्षेत्र में बीते दिनों लगातार हुई चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों ने चिंता जताई है, व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने बताया कि खड्डा नगर में लगातार हो रही चोरी की घटना ठीक नहीं है इस दौरान सभी व्यापारी बीते दिनों एकत्रित होकर खड्डा थाने पर पहुंचे और लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस से वार्ता भी की।

बीते एक हफ्तों के अंदर नगर में हो गई तीन चोरियां नहीं हो पाया है अब तक खुलासा
खड्डा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खड्डा की बात करें तो बीते एक सप्ताह के अंदर तीन अलग-अलग जगह पर चोरी की घटनाएं सामने आई, पहली चोरी की घटना 26 जनवरी की रात को महाराणा प्रताप पर स्थित कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गई, दूसरी घटना 27 जनवरी को किसान स्कूल के पास खड़ी चार पहिया बोलेरो वाहन की हुई चोरी, वहीं तीसरी घटना 30 जनवरी को खड्डा नगर के ही पीएनबी बैंक के पास से खड़ी बोलेरो वाहन की चोरी हो गई। 

इन सभी घटनाओं की बात करें तो पुलिस ने अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं किया है लगातार हो रही चोरी की घटना से जहां आम जनता में भय का माहौल था तो वहीं लगातार हो रही इस चोरी की घटना से व्यापारियों ने भी चिंता जताई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static