RAF जवान ने परिवार के साथ उठाया दिल दहला देने वाला कदम, सीनियर महिला अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 06:28 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दुखद घटना सामने आई, जब एक रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) में तैनात जवान केशपाल सिंह (45) ने अपनी पत्नी प्रियंका देवी (36) और बेटी नव्या (13) के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में केशपाल की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं उनकी बेटी नव्या को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

जानिए, क्या कहना है मृतक की बेटी नव्या का?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नव्या ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनके पिता को एक महिला अधिकारी द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। नव्या के अनुसार, उस महिला अधिकारी ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी, तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा और परिवार बर्बाद हो जाएगा। इस डर से उनके पिता ने यह आत्मघाती कदम उठाया। नव्या ने बताया कि महिला अधिकारी पहले भी कई लोगों को नौकरी से निकाल चुकी है और उनके पिता को भी ऐसे ही प्रताड़ित किया जा रहा था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि घटना के बाद मेरठ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि आनंद हॉस्पिटल से सूचना मिली थी कि कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक परिवार ने सामूहिक रूप से जहर खा लिया। जांच में यह पता चला कि मृतक केशपाल सिंह RAF की 108वीं बटालियन में तैनात थे। पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना परिवार के लिए एक गंभीर संकट का संकेत है, और पुलिस की जांच इस मामले की सच्चाई को उजागर करने का प्रयास करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static