UP पुलिस का कारनामा- बैलगाड़ी वाले का ही काट दिया चालान

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 11:34 AM (IST)

बिजनौरः नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा दे-दनादन चालान काटे जा रहे हैं। वहीं इस बीच चालान काटने के अजीबो-गरीब मामले भी सामने आ रहे हैं। दरअसल, बिजनौर में एक बैलगाड़ी वाले का चालान काट दिया गया।

मालिक रियाज हसन ने शनिवार को अपने खेत के बगल में बैलगाड़ी खड़ी की थी। इतने में सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम वहां पहुंची। उन्होंने देखा कि बैलगाड़ी के आस-पास कोई मौजूद नहीं है। ग्रामीणों से पूछने पर पता लगा कि बैलगाड़ी हसन की है। पुलिस बैलगाड़ी लेकर हसन के घर गई और अबीमाकृत वाहन को चलाने वाले को नए मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 81 के तहत 1 हजार रुपये का चालान थमा दिया।

हसन का कहना है कि मैंने अपने ही खेत के बाहर वाहन खड़ा किया था। उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मेरी बैलगाड़ी का चालान कैसे काट दिया? वहीं इसके बाद रविवार को उनका चालान रद्द कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static