Meerut News: कैंटर और कार की टक्कर की चपेट में आने से स्कूटी सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत, गमी में शामिल होकर लौट रहे थे घर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 01:38 PM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सड़क हादसे में दिल्ली में एक न्यूज चैनल के पत्रकार और उनकी चाची की मौत हो गई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और स्कूटी के पड़खचे उड़ गए जबकि कैंटर चालक कैंटर लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सरधना क्षेत्र के गांव कालंद निवासी अमन त्यागी (24) अपनी चाची रीना त्यागी के साथ बागपत जिले के गांव बरनावा में अपने मामा के यहां किसी की मृत्यु में शामिल होने गए थे। मंगलवार देर शाम अमन त्यागी अपनी चाची के साथ स्कूटी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मेरठ बड़ौत रोड पर हिंडन के पास एक कैंटर ने अपने आगे जाने वाली कार में टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में उनकी स्कूटी भी आ गई और दोनों एक खाई में जा गिरे।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
-
 बेटा का अंतिम संस्कार करने के लिए रोती-बिलखती रही मां, नहीं पसीजा किसी का दिल; फिर ऐसे हुआ संस्कार

PunjabKesari​​​​​​​

क्रेन की मदद से पुलिस ने स्कूटी को खाई से निकाला
पुलिस का कहना है कि दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से स्कूटी को खाई से निकलवाया और दोनों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि मृतक अमन त्यागी दिल्ली में जी न्यूज चैनल में पत्रकार थे। उन्होंने बताया कि उनके और उनकी चाची के शवों को पोस्टमाटर्म के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static