बहराइच में बड़ा हादसा: डबल डेकर बस और टेंपो में भीषण टक्कर, दो मासूम बच्चों समेत 5 की मौत; 12 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 07:09 PM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बहराइच के पयागपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार डबल डेकर बस की चपेट में आने से ऑटो रिक्शा पर सवार दो मासूम बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बताया हुजूरपुर क्षेत्र निवासी 16 लोग एक वालीमा में शामिल होने के लिये ऑटो रिक्शा पर सवार होकर जा रहे थे कि रास्ते में इमलिया के पास तेज रफ्तार बस ने ऑटो को ठोकर मार दी। इस हादसे में आटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गये और सभी यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चालक समेत दस की हालत गंभीर बनी हुयी है। मृतकों में अजीम (12), फहद (05), मरियम (65), अमजद (45) और मुन्नी (45) और दो अन्य शामिल हैं।

सभी घायलों का बेहतर ढंग से इलाज करने का निर्देश
उन्होंने बताया कि घायलों को महर्षि बालार्क चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिनमें आठ को गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर बेहतर चिकित्सा के निर्देश दिए। डीएम ने मौके पर मौजूद मेडिकल कालेज के प्राचार्य, चिकित्सक व अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घायलों का बेहतर ढंग से इलाज किया जाय तथा उपचार में किसी प्रकार की कमी न होने दी जाय। डीएम मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों को घटना स्थल का मुआयना कर दुर्घटना की जांच के भी निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static