Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में 24 IAS अफसरों के तबादले, 3 जिलों के बदले DM

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 11:40 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) ने मंगलवार देर रात को 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। दरअसल UP के संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और हापुड़ के जिलाधिकारी सहित कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव व विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। 

ये भी पढ़े....UP BUDGET LIVE: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शुरू किया बजट पढ़ना, शायराना अंदाज में कहा- लहरों से मत सवाल कर...

इन अफसरों के हुए तबादले...

- हेमंत राव से सचिवालय प्रशासन विभाग हटाया गया

- रवींद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त चार्ज

- लीना जौहरी प्रमुख सचिव स्टांप रजिस्ट्रेशन बनीं

- अनिल पाठक निदेशक सूडा बनाए गए

- अनिल कुमार प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन बने

- हेमंत राव एसीएस पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त

- रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन

- अनिल ढींगरा एमडी जल निगम बने

- अजय चौहान PWD में बने रहेंगे

- सैमुअल पी एमडी केस्को कानपुर बने

- संतकबीर नगर के डीएम प्रेम रंजन हटाए गए

- प्रेरणा शर्मा हापुड़ की जिलाधिकारी बनाई गई हैं

- निखिल टीकाराम को चंदौली का DM बनाया गया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static