नोएडा प्राधिकरण में 3 साल से एक ही कुर्सी पर बैठे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्थानांतरण, CEO के निर्देश पर जारी हुआ आदेश
punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 01:32 AM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा प्राधिकरण में एक ही विभाग में तीन वर्षों से अधिक समय से तैनात 20 कर्मियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के निर्देश पर प्रबंधक से लेकर उप प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक स्तर के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम के निर्देश पर प्राधिकरण में कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विभाग बदल दिए गए हैं। करीब एक सप्ताह पहले सीईओ ने प्राधिकरण के औद्योगिक, संस्थानगत, वाणिज्यिक एवं भवन विभागों का औचक निरीक्षण किया था और कई कर्मियों को अनुपस्थित पाया। उन्होंने इस पर गहरी नाराजगी प्रकट की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि कार्य हित को ध्यान में रखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है।
बता दें कि काफी समय से एक ही कुर्सी पर बैठे अधिकारियों का तबादला दूसरे विभागों में कर दिया गया है। इसके पीछे का उद्देश्य यही है कि इससे कार्य की गुणवत्ता और अच्छी होगी। पूर्व में भी मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम द्वारा कई विभागों का औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें स्थितियां निराशाजनक मिली थी। इसलिए ऐसा लग रहा है कि इन्हीं स्थितियों को देखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है।