हिंदू बनकर प्रेमजाल में फंसाया...मौका देखते ही कर दिया कांड, अब न्याय की गुहार लगा रहे परिजन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 12:55 PM (IST)

कुशीनगर ( अनुराग तिवारी ): यूपी के कुशीनगर में मुस्लिम युवक ने हिन्दू बन पहले एक युवती से दोस्ती की, फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया। फिर एक दिन युवती को अगवा कर फरार हो गया। अब युवती के परिजन अपनी बेटी को पाने के लिए पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  से गुहार लगा रहे हैं। 

बता दें कि नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती को गुलजार नाम के युवक ने अगवा कर लिया है। दरअसल,  उत्तराखंड के भगवानपुर थाना मंगलौर का रहने वाला 30 वर्षीय गुलजार अंसारी काफी महीनों से मजदूरी का कार्य कर रहा था। जहां से कुछ दूरी पर स्थित एक ब्राह्मण के परिवार में अक्सर वह दूध लेने जाया करता था। उसी दौरान उसकी नजर ब्राह्मण परिवार की 12वीं में पढ़ने वाली बेटी पर नजर पड़ी और उसने नाम बदलकर संजीव मिश्रा बताया। एक समाज से होने की बात सुन धीरे-धीरे दोनों में पहले दोस्ती हुई फिर दोनो में नजदीकियां बढ़ी। 

गुलजार अंसारी बना संजीव मिश्रा
गुलजार अंसारी से संजीव मिश्रा बने लव जिहादी ने युवती की मासूमियत का फायदा उठाया और उसे प्रेमजाल में फंसाने में कामयाब हो गया। जिसके बाद वह  27 दिंसबर 2024 को अचानक अगवा कर अपने साथ उत्तराखंड लेकर चला गया। जब इसकी जानकारी जहां युवक काम करता था उसके मालिक को दी गई तो क्रेसर का मालिक हैरान रह गया। लोक लज्जा के डर से परिजन कुछ दिन तक चुप रहे लेकिन लव जिहाद की शिकार हुई बेटी परिजनों को वापस चाहिए थी तो परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस भी मामलें की गंभीरता को देखते हुए मिली तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी।

उधर अपनी बेटी को वापस पाने की उमीद में युवती की मां और पिता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षित बेटी को वापस लाने की मांग की। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static