Triple Murder: प्रेमी के साथ फरार पत्नी फिर लौटी घर, गुस्साए पति ने प्रेमी और 6 माह की बच्ची समेत पत्नी की कर दी हत्या

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 02:12 PM (IST)

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के तुड़मुरा गांव में एक युवक ने बुधवार देर रात अपनी पत्नी, उसके प्रेमी और पांच माह के बच्चे की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि यह वारदात उस समय घटी, जब मनोज जाटव की पत्नी पिंकी उर्फ राधा (35) अपने कथित प्रेमी सत्येंद्र शाक्य (28) और पांच महीने की बेटी के साथ तुड़मुरा गांव पहुंची और मनोज के घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने लगी।

PunjabKesari

प्रेमी और पत्नी को देखकर आग बबूला हुआ पति
सिंह के मुताबिक, आक्रोशित मनोज ने तीनों (पिंकी, उसकी बेटी और सत्येंद्र) को कथित तौर पर लाठी से मारा और फिर चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी मनोज को हिरासत में ले लिया है। सिंह के अनुसार, मनोज ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पिंकी से उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी और वह दो वर्ष पहले मैनपुरी के एक युवक के साथ भाग गई थी। सिंह के मुताबिक, मनोज ने कहा कि बुधवार रात पिंकी अचानक अपने प्रेमी और पांच महीने की बच्ची के साथ उसके घर आ गई, जिससे वह आग बबूला हो गया और उसने तीनों पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई।

 

बच्चों से मिलने के लिए पत्नी आई थी पति के घर
पूछताछ में पुलिस को मनोज ने बताया, "पिछले कुछ समय से पिंकी फोन के जरिए मुझसे संपर्क कर बच्चों का हाल-चाल लेने लगी थी। इसलिए मैंने कई बार पिंकी की बात बच्चों से भी करवाई थी। इसके बाद पत्नी को ये भरोसा दिलाना शुरू कर दिया कि उसे प्रेमी के साथ रहना है तो रहे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। वो चाहे तो बच्चों से मिलने घर भी आ सकती है। इसके बाद पिंकी ने प्रेमी सतेन्द्र को इस बात के लिए राजी कर लिया कि वह कन्नौज गांव चलकर उसके दोनों बच्चों से मिलवा लाए। इस पर सतेन्द्र, पिंकी और अपनी 5 महीने की बेटी लीची को लेकर कन्नौज जाने को तैयार हुआ।

PunjabKesari

पति ने पहले ही बना ली थी हत्या की योजना
मनोज के मुताबिक, पिंकी ने मुझे फोन करके प्रेमी और बच्ची के साथ आने की बात बताई। यहीं पर मैंने तीनों की हत्या की प्लानिंग बना ली। जब पिंकी बुधवार राम करीब 7 बजे घर आई तो मैंने उनकी खूब खातिरदारी की। ताकि उन्हें कोई शक न हो। इसके बाद इंदरगढ़ में चल रही नुमाइश देखने के बहाने मैंने रात को पिंकी और सतेन्द्र को अपने घर पर रुकने के लिए राजी कर लिया। पति ने बताया कि जब दोनो गहरी नीद में सो गए तो उनकी पीट पीटकर हत्या कर दी।  उसके पति आरोपी पति ने खुद ही थाने जकर सेरेंडर कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static