दबंगो से परेशान ब्राह्मण परिवारों ने पलायन की दी चेतावनी, दो दिन पहले हुआ था खूनी संघर्ष

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 06:20 PM (IST)

हरदोई: जिले के हरपालपुर में दबंगो से परेशान होकर ब्राह्मण परिवारों द्वारा दीवार पर लिखकर पलायन की चेतावनी देने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आनन- फानन में मौके पर एडिशनल एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और पलायन करने वाले परिवारों को आश्वासन दिया। दरअसल, हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले थे जिसमें दोनों पक्षों के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 22 नामजद तथा 52 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था,जिसको लेकर आज गांव के ब्राह्मण परिवारों ने घरों की दीवारों पर दबंग ठाकुरों से परेशान होकर स्लोगन लिखकर पलायन की चेतावनी दी है।

सुरक्षा को देखत गांव में भारी पुलिस बल तैनात 
अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान लेते हुए गांव में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि गांव में पुलिस तैनात है जो भी कानून को हाथ में लेने वालो को चिन्हित किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि एक पक्ष से 4 लोगों को आज चालान किया गया है। पलायन की धमकी देने वाले को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो भड़काऊ पोस्ट किया है उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने 40 अज्ञात के खिलाफ मामला किया दर्ज 
गौरतलब है कि बरनई चतरखा निवासी शिवकुमार शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रामप्रकाश ने थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि वह गुरुवार को अपनीं पत्नी मीनू एवं छोटी बहू कल्पना के साथ मौजूद था।  गांव के राजन, बड़क्के, राजपाल, धीरु , वीरु, रानू , नवीन, दीपू, रामबाबू, सोनू, कालिया, धर्मेन्द्र, विकास समेत 40अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने इस मामले की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।

पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर देती तो शायद गुरुवार को आरोपी इस घटना को अंजाम नहीं देते। दूसरे पक्ष से राजन पुत्र गोपाल ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके गांव के शिवकुमार, प्रमोद कुमार, राममोहन, सचिन, बृजमोहन, राकेश,देवेश, संजू सहित 12 अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया जिससे वह घायल हो गया है। वहीं बवाल के बाद हरकत में आई पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरपालपुर, अरवल, लोनार समेत तीन थानों की पुलिस तैनात कर दी गयी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 22 नामजद व 52 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static