Crime News: छेड़छाड़ से परेशान युवती का परिवार पलायन करने को मजबूर, घर बिकाऊ है का लगाया पोस्टर

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2023 - 08:18 AM (IST)

बरेली: जिले में बहन-बेटियों के साथ शोषण का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार इस तरह की खबरें प्रकाश में आ रही हैं। एसा ही एक मामला सुभाषनगर क्षेत्र से सामने आया है। जहां जेल से छूटकर आए आरोपी शोहदे ने एक परिवार की युवतियों को इतना परेशान कर दिया है कि परिवार पलायन को मजबूर हो गया है। घर के बाहर मकान बिकाऊ है का पोस्टर भी चस्पा कर दिया है। सुभाषनगर थाने में शोहदों के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज की गई है।

PunjabKesari
जेल से छूटकर आने के बाद आरोपी ने फिर से की छेड़छाड़
सुभाषनगर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने बताया कि अंकुश पटेल ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर 29 अप्रैल को उसके साथ छेड़छाड़ की थी। युवती के ताऊ ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। पीड़िता ने अरोपियों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने अंकुश पटेल को जेल भेज दिया। 29 सितंबर रात 10 बजे युवती दुकान पर घरेलू सामान लेने गई थी। इस दौरान अंकुश के साथी अरविंद पटेल ने अपने साथियों के साथ पीछा कर एक धार्मिक स्थल के पास एक बार फिर छेड़छाड़ की। घटना की तहरीर पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जेल से बाहर आने के बाद शुक्रवार को की रात अंकुश पटेल, अरविंद पटेल अपने चार साथियों के साथ युवती के घर में घुस आया और गाली-गलौज करने लगा। उस समय युवती की मां और भाई मकान की दूसरी मंजिल पर थे। आरोपी ने कोई पदार्थ युवती पर फेंक दिया जिससे शरीर में जलन होने लगी। उसने धमकी दी कि अगर मुकदमे में फैसला नहीं किया तो वह जान से मार देगा। शोर-शराबा के बाद परिजन बचाने पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो गए।

PunjabKesari

पुलिस दर्ज की आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
युवती ने बताया कि वह शोहदों के कारण पलायन करने को मजबूर है। घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिया है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के निर्देश पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static